दो कार में टक्कर, क्षतिग्रस्त

भदानीनगर : भदानीनगर क्षेत्र के मतकमा चौक के समीप रेलवे लाइन के निकट रविवार को दो वाहनों में टक्कर हो गयी. इसमें दो कार (जेएच02एस-9398) व (जेएच09पी-9508) क्षतिग्रस्त हो गयी. बताया जाता है कि दोनों कार रांची के स्टेट बैंक के मैनेजर पीबी दीक्षित की है. कार से श्री दीक्षित व इनके रिश्तेदार बरकाकाना स्टेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2015 11:04 AM
भदानीनगर : भदानीनगर क्षेत्र के मतकमा चौक के समीप रेलवे लाइन के निकट रविवार को दो वाहनों में टक्कर हो गयी. इसमें दो कार (जेएच02एस-9398) व (जेएच09पी-9508) क्षतिग्रस्त हो गयी.
बताया जाता है कि दोनों कार रांची के स्टेट बैंक के मैनेजर पीबी दीक्षित की है. कार से श्री दीक्षित व इनके रिश्तेदार बरकाकाना स्टेशन जा रहे थे. इस दौरान मतकमा चौक के पास दोनों कार में टक्कर हो गयी. भदानीनगर ओपी पुलिस ने घटना की जानकारी ली. घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version