रजरप्पा : चेनानी वर्कशॉप में सेंधमारी कर चार लाख रुपये की बैटरी की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. कई बैटरी को स्टोर रूम में रखा था. जहां से सेंधमारी कर दस बैटरी की चोरी हो गयी.
इस सदंर्भ में कंपनी के मैनेजर आदित्य सिंह ने बताया कि कई बड़े वाहनों की बैटरी स्टोर में रखी गयी थी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी है. मामला संदेहास्पद बताया जा रहा है.
लोगों का कहना है कि यहां दो दिन पूर्व ही सुरक्षा गार्ड ड्यूटी छोड़ चले गये है, सिर्फ सुपरवाइजर व एक–दो कामगार वर्कशॉप में रह रहे हैं. चेनानी कंपनी का कार्य बंद है और यहां कई बड़ी वाहन व मशीनें खड़ी हैं.
वाशरी से केबल की चोरी : रजरप्पा वाशरी के रूम से बीती रात्रि अपराधियों ने हजारों की संपत्ति की चोरी कर ली. अपराधी केबल, बुश एवं ट्रांसफारमर के रेगुलेटर आदि लेकर भाग गये. इसकी कीमत लगभग 35 हजार बतायी जा रही है. घटना की सूचना सुरक्षा विभाग द्वारा पुलिस को दी गयी है.
बताते चले कि कुछ दिन पूर्व अपराधियों एवं सुरक्षा गाडरे के बीच मुठभेड़ हुई थी. सुरक्षा गाडरे ने पुलिस के साथ मिल कर अपराधियों को खदेड़ दिया था. बावजूद यहां से लोहा एवं कीमती समानों की चोरी जारी है.