30 प्रतिभागियों को मिला प्रमाण पत्र

प्रयास फाउंडेशन ने उद्यमी विकास कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें गोला में 15 दिनों तक 30 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 9:39 PM

फोटो फाइल : 22 चितरपुर जी – प्रमाण पत्र के साथ प्रतिभागी

रजरप्पा. प्रयास फाउंडेशन ने उद्यमी विकास कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें गोला में 15 दिनों तक 30 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. कार्यक्रम में निस्बड के कोर्डिनेटर मनीष मुंडे ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया. उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है. संस्था के सचिव रितेश केसरी ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान उद्यमियों को विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण ज्ञान, वित्तीय प्रबंधन, व्यवसायिक रणनीति, बाजार अनुसंधान और मार्केटिंग योजना सहित कई जानकारी दी गयी. साथ ही उद्यमी विकल्पों एवं संभावित निवेश के बारे में भी जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि इस प्रमाण पत्र से उद्यमी ऋण भी प्राप्त कर सकते है. मौके पर आकाश चंद्र पोद्दार, अमन राज साव, आदित्य कुमार, दीपक कुमार वर्मा, सचिन कुमार शर्मा, सागर कुमार, सुनील कुमार, बबलू सिंह, अंकित पोद्दार, कुंदन करमाली, विशाल सिंह, रोशनलाल प्रजापति, शुभम लोधा, सुभाष कुमार, अमित करमाली सहित कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version