अनियमितता बरतनेवालेपर कार्रवाई की जायेगी
आठ पंचायत के लोग पहुंचे थे भुरकुंडा : पतरातू प्रखंड के जवाहर नगर पंचायत भवन में गुरुवार को जनता दरबार लगाया गया. जनता दरबार में सीओ रितेश जायसवाल, बीसीओ सुदर्शन चौबे, डॉ अमरेंद्र श्रीवास्तव, अक्षेवर सिंह, शिबू उरांव, जितेंद्र कुमार, चांद हेंब्रम, उप प्रमुख अनिल सिंह, मुखिया प्रमीला दुबे, रेखा देवी व राजेंद्र मुंडा ने […]
आठ पंचायत के लोग पहुंचे थे
भुरकुंडा : पतरातू प्रखंड के जवाहर नगर पंचायत भवन में गुरुवार को जनता दरबार लगाया गया. जनता दरबार में सीओ रितेश जायसवाल, बीसीओ सुदर्शन चौबे, डॉ अमरेंद्र श्रीवास्तव, अक्षेवर सिंह, शिबू उरांव, जितेंद्र कुमार, चांद हेंब्रम, उप प्रमुख अनिल सिंह, मुखिया प्रमीला दुबे, रेखा देवी व राजेंद्र मुंडा ने जनता की समस्याएं सुनीं.
जनता दरबार में सीओ ने कहा कि पंचायत की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रखंड के अधिकारी सक्रिय हैं. प्रखंड से मिलनेवाली सुविधाओं को जनता तक पहुंचाया जायेगा. किसी भी तरह की अनियमितता नहीं होने दी जायेगी. अनियमितता बरतनेवालेपर कार्रवाई की जायेगी. जनता दरबार में वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, विकलांग प्रमाण पत्र व पेंशन, जमीन का दाखिल-खारिज, लगान, पेयजल आदि से संबंधित समस्याएं सुनी गयी. नये आवेदन स्वीकार किये गये.