घाटोटांड़ : भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ नक्सलियों द्वारा आहूत बंद का सीसीएल की विभिन्न परियोजनाओं की कोयला ढुलाई पर व्यापक असर रहा. नक्सली बंद के कारण क्षेत्र की केदला, केदला वाशरी, झारखंड उत्खनन परियोजना व परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना की कोयला ढुलाई ठप रही.
परेज , झारखंड व केदला उत्खनन परियोजना द्वारा संचालित लोकल सेल भी नहीं चले. हालांकि सभी परियोजनाओं में उत्पादन कार्य सामान्य दिनों की तरह हुआ. बाजार सहित सभी कार्यालय खुले रहे. यात्री वाहन भी चले. बंद के कारण ट्रक व डंपर खड़े रहे. चालकों ने कहा कि आये दिन की बंद से वे परेशान हैं.
