सड़क दुर्घटना में तीन घायल

पतरातू : पीटीपीएस मेन रोड पथ संख्या दो के समीप हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार हनुमान गढ़ी निवासी उपेंद्र सिंह व बेबी रानी टीवीएस मोटरसाइकिल (जेएच 02एच 7247) से पतरातू की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से हीरो होंडा पैशन प्रो (जेएच 02 पी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2013 2:25 AM

पतरातू : पीटीपीएस मेन रोड पथ संख्या दो के समीप हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार हनुमान गढ़ी निवासी उपेंद्र सिंह बेबी रानी टीवीएस मोटरसाइकिल (जेएच 02एच 7247) से पतरातू की ओर जा रहे थे.

इसी क्रम में विपरीत दिशा से हीरो होंडा पैशन प्रो (जेएच 02 पी 7511) पर रहे कटिया निवासी रंजन कुमार अजय कुमार से उनकी टक्कर हो गयी. दुर्घटना में बेबी रानी, उपेंद्र सिंह रंजन कुमार घायल हो गये. घायलों का इलाज पीटीपीएस चिकित्सालय में किया गया.

पतरातू त्न पतरातूरांची घाटी मार्ग में हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है. विश्रमपुर पलामू निवासी गजेंद्र बक्स राय हीरो होंडा सीडी डॉन (जेएच01जे 3253) से रांची से अपने साढ़ू सौंदा स्टाफ कॉलोनी रामेश्वर सिंह के घर रहे थे. उनके साथ साढ़ू का लड़का चंदन भी था.

घाटी मार्ग में एक अज्ञात एलपी ट्रक ने धक्का मार दिया. इससे गजेंद्र को गंभीर चोट आयी है. गजेंद्र को पीटीपीएस चिकित्सालय में प्राथमिक इलाज के बाद रांची रिम्स भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version