15 दिन में पहल नहीं, तो आंदोलन

भुरकुंडा : भुरकुंडा कोलियरी रोड सेल समिति द्वारा सात सूत्री मांग के समर्थन में बलकुदरा खुली खदान के समीप धरना -प्रदर्शन किया गया.धरना -प्रदर्शन के बाद समिति ने निजी कंपनी के अधिकारी को सात सूत्री मांग पत्र सौंपा. मौके पर समिति ने कहा कि बलकुदरा खुली खदान से उत्पादित 60 प्रतिशत कोयले का आवंटन भुरकुंडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 10:33 AM
भुरकुंडा : भुरकुंडा कोलियरी रोड सेल समिति द्वारा सात सूत्री मांग के समर्थन में बलकुदरा खुली खदान के समीप धरना -प्रदर्शन किया गया.धरना -प्रदर्शन के बाद समिति ने निजी कंपनी के अधिकारी को सात सूत्री मांग पत्र सौंपा. मौके पर समिति ने कहा कि बलकुदरा खुली खदान से उत्पादित 60 प्रतिशत कोयले का आवंटन भुरकुंडा रोड सेल में दिया जाये.
कोयला परिवहन का काम रोड सेल समिति भुरकुंडा को देने, हेवी ब्लास्टिंग पर रोक लगाने, 15 किमी के दायरे में सीएसआर योजना से विकास के कार्य करने, विस्थापित प्रभावित परिवारों को मुआवजा व नौकरी देने, वर्तमान बाजार दर पर भूमि का अधिग्रहण करने व मदनाटांड़ में रह रहे लोगों को समुचित पुनर्वास की सुविधा देने की मांग की गयी है.
समिति ने कहा कि 15 दिनों के अंदर सभी मुद्दों पर प्रबंधन पहल नहीं करता है, तो आंदोलन किया जायेगा. लोगों ने कहा कि हम निजी कंपनी के कार्य के विरोधी नहीं हैं. लेकिन कंपनी बेरोजगारों को रोजगार देने का काम करे. बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिलने के कारण कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्र से युवाओं को पलायन हो रहा है.
इस अवसर पर गिरधारी गोप, अजय सिंह, सत्यनारायण यादव, रावेल एक्का, प्रेम कुमार, विनोद कुमार, बालेश्वर पासवान, अशोक तिवारी, शंकर पासवान, प्रमोद महतो, शिव चरण, हरिशंकर चौधरी, जयदेव सिंह, मनोज मुमरू, बबन पांडेय, सुनील कुमार, राजन, दर्शन गंझू, मुकेश पासवान, कुलदीप यादव, रिजवान खान, तुल्ला खान, जुगल पासवान, सकलदीप पासवान, बालेश्वर करमाली, बालो बेदिया, शिवचरण नायक, गिल्ली करमाली, विकास मांझी, शंकर पासवान, जितनी देवी, शांति देवी, मीना देवी, रेखा देवी, सुगिया देवी आदि उपस्थित थे. इससे पूर्व भुरकुंडा रोड सेल से बलकुदरा खदान तक पैदल रैली निकाली गयी.

Next Article

Exit mobile version