माइंस रेस्क्यू शिवालय में भंडारा का आयोजन

फोटो फाइल 18आर-बी-भंडारा मेंे प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु.रामगढ़. महाशिवरात्रि के अवसर पर माइंस रेस्क्यू नयीसराय के शिवालय में भंडारा का आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं ने भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया. पंडित जयकिशोर उपाध्याय ने पूजा करायी. यजमान के रूप में आरके वर्मा सपत्नीक शामिल थे. भंडारा के आयोजन में कैलाश राजभर, मनोज कुमार शर्मा, राजकुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 8:03 PM

फोटो फाइल 18आर-बी-भंडारा मेंे प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु.रामगढ़. महाशिवरात्रि के अवसर पर माइंस रेस्क्यू नयीसराय के शिवालय में भंडारा का आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं ने भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया. पंडित जयकिशोर उपाध्याय ने पूजा करायी. यजमान के रूप में आरके वर्मा सपत्नीक शामिल थे. भंडारा के आयोजन में कैलाश राजभर, मनोज कुमार शर्मा, राजकुमार ठाकुर, तुलेश्वर प्रजापति, तुलसी बेदिया, रामजी राम, बबलू, आरआर प्रसाद, तालो मांझी, उज्ज्वल कुमार, विक्की, कुलभूषण, केशव, आकाश कुमार, संजय सिन्हा, प्रताप कुमार, रामदयाल उरांव, शेख सुभान आदि की मुख्य भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version