स्टोरेज भाड़े में कमी की गयी
चितरपुर. मारंगमरचा स्थित छिन्नमस्तिका कोल्ड स्टोर में प्रबंधन द्वारा आलू के स्टोरेज भाड़ा में वृद्धि कर दी गयी थी. इसका विरोध चितरपुर के व्यवसायियों ने किया था. इस संबंध में आज कोल्ड स्टोर में बैठक हुई. इसमें कोल्ड स्टोर के मालिक सुभाष प्रसाद, व्यवसायी युगेश महतो, चतेश्वर महतो, धर्मनाथ महतो, रमेश वर्मा, नंदकिशोर दांगी आदि […]
चितरपुर. मारंगमरचा स्थित छिन्नमस्तिका कोल्ड स्टोर में प्रबंधन द्वारा आलू के स्टोरेज भाड़ा में वृद्धि कर दी गयी थी. इसका विरोध चितरपुर के व्यवसायियों ने किया था. इस संबंध में आज कोल्ड स्टोर में बैठक हुई. इसमें कोल्ड स्टोर के मालिक सुभाष प्रसाद, व्यवसायी युगेश महतो, चतेश्वर महतो, धर्मनाथ महतो, रमेश वर्मा, नंदकिशोर दांगी आदि शामिल थे. इसमें कहा गया कि एक क्विंटल का भाड़ा 150 रुपये से बढ़ा कर 170 रुपये कर दिया गया था. इसमें कोल्ड स्टोर के मालिक व व्यापारियों में आपसी सहमति के बाद भाड़ा को 170 से घटा कर 160 रुपये करने का निर्णय लिया गया.