305 विद्यार्थियों की नेत्र जांच हुई
फोटो फाइल 18आर-छात्र की जांच करती चिकित्सक.रामगढ़. नयीसराय-गिद्दी मार्ग पर बिंझार के इफिको न्यू कॉलोनी के समक्ष स्थित विंसेंट पब्लिक स्कूल में बुधवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में रांची की नेत्र चिकित्सक डॉ अनंदया अनुराधा व उनकी टीम ने छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों की आंखों की जांच की. डॉ […]
फोटो फाइल 18आर-छात्र की जांच करती चिकित्सक.रामगढ़. नयीसराय-गिद्दी मार्ग पर बिंझार के इफिको न्यू कॉलोनी के समक्ष स्थित विंसेंट पब्लिक स्कूल में बुधवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में रांची की नेत्र चिकित्सक डॉ अनंदया अनुराधा व उनकी टीम ने छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों की आंखों की जांच की. डॉ अनुराधा ने 305 छात्र-छात्राओं समेत उनके अभिभावकों की आंखों की जांच की. डॉ अनंदया अनुराधा ने आंखों के रख-रखाव की जानकारी दी. मौके पर डॉ नीरज कुमार, डॉ राहुल रंजन, डॉ संजय पाल, नूतन माला, देवनंदन सिंह, अनूप, अविनाश एक्का, अरुण कुमार सिंह, कुमारी सुष्मिता आदि मौजूद थे.