सदस्यता अभियान चलाने पर बल
गिद्दी (हजारीबाग). भाकपा माले की बैठक बुधवार को हेसालौंग माइंस में हुई. अध्यक्षता सुखराम मांझी ने की. संचालन रमेश मिस्त्री ने किया. बैठक में सदस्यता अभियान चलाने व नवीनीकरण करने पर बल दिया गया. हेसालौंग माइंस व बसकुदरा गांव के विकास को लेकर चर्चा की गयी. क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को लेकर आंदोलन करने पर […]
गिद्दी (हजारीबाग). भाकपा माले की बैठक बुधवार को हेसालौंग माइंस में हुई. अध्यक्षता सुखराम मांझी ने की. संचालन रमेश मिस्त्री ने किया. बैठक में सदस्यता अभियान चलाने व नवीनीकरण करने पर बल दिया गया. हेसालौंग माइंस व बसकुदरा गांव के विकास को लेकर चर्चा की गयी. क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को लेकर आंदोलन करने पर विमर्श किया गया. मौके पर सोहराय किस्कू , मदन राम, कौलेश्वर रजवार, कौलेश्वर राम, रामदेव राम, मंगरा मुंडा, तालो मांझी, पारस महतो, रामदेव करमाली, दुर्गा सिंह, चंद्रदेव सोरेन, नगेश्वर, सुगन उरांव, बबन गोप आदि उपस्थित थे.