तीन माह से बंद है मध्याह्न भोजन, हंगामा किया
मामला-उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बयांग का ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष व संयोजिका के विवाद के कारण बंद है मध्याह्न भोजन शुरू कराने की मांग विद्यार्थियों की उपस्थिति में आ रही है गिरावट फोटो फाइल : 18 चितरपुर एफ हंगामा करते छात्रदुलमी.दुलमी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बयांग में तीन माह से मध्याह्न भोजन बंद है. […]
मामला-उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बयांग का ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष व संयोजिका के विवाद के कारण बंद है मध्याह्न भोजन शुरू कराने की मांग विद्यार्थियों की उपस्थिति में आ रही है गिरावट फोटो फाइल : 18 चितरपुर एफ हंगामा करते छात्रदुलमी.दुलमी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बयांग में तीन माह से मध्याह्न भोजन बंद है. बुधवार को मध्याह्न भोजन नहीं मिलने पर छात्रों ने हंगामा किया. उधर, प्रतिदिन छात्र थाली लेकर विद्यालय आते हैं, लेकिन मध्याह्न भोजन नहीं मिलने से निराश होकर वापस लौट जाते हैं. विद्यालय में भोजन नहीं बनने से छात्रों की उपस्थिति में भी गिरावट आ रही है. इस संबंध में प्रधानाध्यापक गुलाम हैदर ने बताया कि मध्याह्न भोजन शुरू कराने को लेकर ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष व संयोजिका को बैठक में बुलाया गया. लेकिन बैठक में दोनों नहीं पहुंचे. दोनों में विवाद के कारण मध्याह्न भोजन बंद है. ग्रामीणों ने ग्राशिस के विवाद को दूर कर यहां पर मध्याह्न भोजन शुरू कराने की मांग की है.