क्रिकेट में छत्तर मांडू की टीम विजयी

रामगढ़.रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे शांति देवी जैन मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को खेला गया. फाइनल मैच ललकी घाट स्थित राधागोविंद बीपीएड महाविद्यालय के मैदान में खेला गया. फाइनल मैच जेएमडीएवी छत्तर मांडू बनाम एसएवीएम मांडू के बीच खेला गया. मैच में जेएमडीएवी छत्तर मांडू की टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 9:04 PM

रामगढ़.रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे शांति देवी जैन मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को खेला गया. फाइनल मैच ललकी घाट स्थित राधागोविंद बीपीएड महाविद्यालय के मैदान में खेला गया. फाइनल मैच जेएमडीएवी छत्तर मांडू बनाम एसएवीएम मांडू के बीच खेला गया. मैच में जेएमडीएवी छत्तर मांडू की टीम ने एसएसवीएम मांडू की टीम को 73 रनों से हरा दिया. मैच के मुख्य अतिथि रमन मेहरा व अशोक कुमार जैन, विशिष्ट अतिथि रवींद्र साव, विनय कुमार सिंह, वीरेंद्र प्रसाद पासवान, दीपक मंगलम, प्रकाश पटवारी संजय कुमार, सीबी श्रीवास्तव, शालिनी कुमारी, ओमप्रकाश तिवारी व अशोक यादव थे. संचालन एसोसिएशन के मानद सचिव अरुण कुमार राय ने किया. श्री राय ने प्रतियोगिता आयोजन के लिए मैदान देने के लिए राधा गोविंद ग्रुप ऑफ एजुकेशन के सचिव बीएन साह का आभार व्यक्त किया. फाइनल मैच के अंपायर सुमन कुमार व मनोज कुमार थे. मैच के स्कोरर मिथलेश कुमार रविदास व शोभा कुमारी थी. मौके पर दीपक कुमार महतो, सुबीर, गुलाबी कुमारी, पुष्पा कुमारी, सुषमा कुमारी, मुन्नी कुमारी, मिन्नी मिंज, श्रेया मिंज, विमला मिंज, जयंत कुमार, सुनील, बालेश्वर प्रसाद, अब्दुल जुनैद, राजू कुमार, मंगरा उरांव, लोचन, प्राचार्य पिंटू खान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version