सामाजिक कार्य के प्रति किया गया जागरूक
दुंदूवा में एनएसएस का सात दिवसीय शिविर शुरू 18बीएचयू-3-शिविर का उदघाटन करते अतिथि.भुरकुंडा.जुबिली कॉलेज भुरकुंडा के एनएसएस इकाई दो के द्वारा रिवर साइड क्षेत्र के दुंदूवा बस्ती में सात दिवसीय शिविर लगाया गया है. बुधवार को इसका उदघाटन जिप उपाध्यक्ष मनोज राम व प्राचार्य आरके दास ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर श्री राम […]
दुंदूवा में एनएसएस का सात दिवसीय शिविर शुरू 18बीएचयू-3-शिविर का उदघाटन करते अतिथि.भुरकुंडा.जुबिली कॉलेज भुरकुंडा के एनएसएस इकाई दो के द्वारा रिवर साइड क्षेत्र के दुंदूवा बस्ती में सात दिवसीय शिविर लगाया गया है. बुधवार को इसका उदघाटन जिप उपाध्यक्ष मनोज राम व प्राचार्य आरके दास ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर श्री राम ने कहा कि एनएसएस के सदस्यों द्वारा कई सामाजिक कार्य किये जा रहे हैं. बताया गया कि शिविर में शिक्षा, सामाजिक जागरूकता, सफाई अभियान, पौधरोपण, सड़क निर्माण, भ्रूण हत्या आदि विषयों पर लोगों को जागरूक किया जायेगा. इस अवसर पर इकाई दो के पदाधिकारी एसएस पांडेय, प्रो राजेश कुमार, मो कलामुद्दीन, प्रो सुरेश सिंह, डीके झा, मनोज कुमार, शंभु प्रसाद, एसपी पांडेय, आलोक कुमार, मनोज अग्रवाल, दीपक कुमार, प्रेम कुमार, आकांक्षा कुमारी, रेशमी कुमारी, भारती कुमारी, फरहान, मीनू कुमारी, ममता, ज्योति, साक्षी, सोनल, राजकुमार, कविता, पूजा, शबाना, ज्योति आदि उपस्थित थे.