महिला ने दौड़ा कर चोर को पकड़ा

दो चोर भागने में रहे सफल पुलिस कर रही है मामले की जांच फोटो फाइल : 18 चितरपुर आई इसी महिला ने चोर को भेजा थाना चितरपुर. चितरपुर रहमत नगर निवासी शहनाज खान ने साहस का परिचय देते हुए घर से आधा किमी दूर तक दौड़ा कर चोर को धर दबोचा. दो चोर भागने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 10:03 PM

दो चोर भागने में रहे सफल पुलिस कर रही है मामले की जांच फोटो फाइल : 18 चितरपुर आई इसी महिला ने चोर को भेजा थाना चितरपुर. चितरपुर रहमत नगर निवासी शहनाज खान ने साहस का परिचय देते हुए घर से आधा किमी दूर तक दौड़ा कर चोर को धर दबोचा. दो चोर भागने में सफल रहे. वहीं, अपने घर की लाखों रुपये की संपत्ति भी बचायी. बाद में ग्रामीणों ने भी चोर की धुनाई कर उसे रजरप्पा पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया चोर चितरपुर पहाड़ी निवासी ओबेदुल्लाह बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, सीसीएलकर्मी शमीम अख्तर के घर में तीन चोर घर में प्रवेश किये. चोर लगभग दो लाख रुपये के जेवरात निकाल कर भाग रहे थे. इसी बीच शमीम अख्तर की पत्नी घर पहुंची, तो माजरा समझते हुए तीनों का पीछा करने लगी. इस बीच एक चोर उसके हाथ लग गया. दो चोर मोटरसाइकिल छोड़ कर भाग गये. उधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस इंस्पेक्टर गोपीनाथ तिवारी व थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह ने महिला का बयान लिया और पकड़े गये चोर से पूछताछ की.

Next Article

Exit mobile version