तोपा से 500 टन पोड़ा कोयला जब्त

कुजू : कुजू पुलिस ने बुधवार को तोपा न्यू माइनस कॉलोनी के समीप छापामारी कर करीब 500 टन अवैध पोड़ा कोयला जब्त किया. पुलिस ने जब्त कोयले को सीसीएल तोपा को सौंप दिया. छापामारी करने पहुंचे पुलिस अधिकारियों को संबंधित लोगों से काफी परेशानी हुई. मिली जानकारी के अनुसार, ओपी प्रभारी रविकांत प्रसाद को सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 1:59 AM
कुजू : कुजू पुलिस ने बुधवार को तोपा न्यू माइनस कॉलोनी के समीप छापामारी कर करीब 500 टन अवैध पोड़ा कोयला जब्त किया. पुलिस ने जब्त कोयले को सीसीएल तोपा को सौंप दिया. छापामारी करने पहुंचे पुलिस अधिकारियों को संबंधित लोगों से काफी परेशानी हुई.
मिली जानकारी के अनुसार, ओपी प्रभारी रविकांत प्रसाद को सूचना मिली थी कि नव प्राथमिक विद्यालय के पीछे काफी मात्र में कोयले को जमा कर रखा गया है. ओपी प्रभारी ने छापामारी कर उक्त कोयले को जब्त किया. मौके पर पहुंचे सीसीएल अधिकारी के सहयोग से जब्त कोयले को पे लोडर के माध्यम से खुली खदान के स्टॉक में भेजा गया.
संबंधित लोगों ने विरोध करते हुए कहा कि एक ही जगह छापामारी कर पुलिस एकतरफा कार्रवाई की है. पुलिस को तोपा के शिव मंदिर, बैरक कॉलोनी आदि अन्य जगहों पर भी छापामारी करनी चाहिए. यहां अधिक मात्र में कोयले का भंडारण किया गया है. समाचार लिखे जाने तक कोयले का उठाव जारी था. अभियान में सेल इंचार्ज संजय सिंह, एसएन शर्मा, आरके सिंह, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी जेवाई कामडे, खान प्रबंधक एसके दत्ता, संजय प्रसाद, हेमंत सिंह, ओपी के सअनि रमेश शर्मा सशस्त्र बल के जवानों के साथ शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version