3)ओके….मॉउचरी व पोस्टमार्टम हाउस के लिए जगह का निरीक्षण

टीबी जांच केंद्र के निकट खाली भूखंड का चयन शीघ्र होगा भवन का निर्माण फोटो फाइल 19आर-बी-निरीक्षण करते सिविल सर्जन व अन्य चिकित्सक.रामगढ़.पोस्टमार्टम हाउस व मॉउचरी बनाने को लेकर सीएस डॉ सुनील कुमार सिंह, डीएमओ डॉ केएन प्रसाद, प्रमंडलीय मलेरिया पदाधिकारी डॉ अभय प्रकाश व प्रधान लिपिक नरेश राम ने शुक्रवार को भूमि का निरीक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 7:03 PM

टीबी जांच केंद्र के निकट खाली भूखंड का चयन शीघ्र होगा भवन का निर्माण फोटो फाइल 19आर-बी-निरीक्षण करते सिविल सर्जन व अन्य चिकित्सक.रामगढ़.पोस्टमार्टम हाउस व मॉउचरी बनाने को लेकर सीएस डॉ सुनील कुमार सिंह, डीएमओ डॉ केएन प्रसाद, प्रमंडलीय मलेरिया पदाधिकारी डॉ अभय प्रकाश व प्रधान लिपिक नरेश राम ने शुक्रवार को भूमि का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएस ने निर्माणाधीन सदर अस्पताल के आसपास के खाली भूखंड का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने मॉउचरी व पोस्टमार्टम हाउस के लिए टीबी जांच केंद्र के निकट खाली भूखंड का चयन किया. सीएस डॉ सिंह ने बताया कि इस निर्माण के लिए 12 डिसमिल जमीन की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस भवन का निर्माण जल्द से जल्द शुरू कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version