मैट्रिक :14 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे

शांतिपूर्ण हुई गणित की परीक्षा फोटो फाइल : 19 चितरपुर ए, बी कन्या मध्य विद्यालय मायल व चितरपुर इंटर कॉलेज में परीक्षा लिखती छात्राएं चितरपुर.चितरपुर प्रखंड के विभिन्न केंद्रों में गुरुवार को मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण हुई. जानकारी के अनुसार, चितरपुर इंटर कॉलेज में जनता हाई स्कूल के 657 व एसएस हाई स्कूल, गोला के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 9:03 PM

शांतिपूर्ण हुई गणित की परीक्षा फोटो फाइल : 19 चितरपुर ए, बी कन्या मध्य विद्यालय मायल व चितरपुर इंटर कॉलेज में परीक्षा लिखती छात्राएं चितरपुर.चितरपुर प्रखंड के विभिन्न केंद्रों में गुरुवार को मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण हुई. जानकारी के अनुसार, चितरपुर इंटर कॉलेज में जनता हाई स्कूल के 657 व एसएस हाई स्कूल, गोला के 482 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए. केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस केंद्र में सात छात्र-छात्राएं अनुपस्थित थे. केबी हाई स्कूल, लारी में आरबी हाई स्कूल सांडी चितरपुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरलंगा, चोकाद, मुरुडीह, संग्रामपुर के 499 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. कन्या मध्य विद्यालय, मायल में हरिहर साहू बालिका उच्च विद्यालय गोला के 127, हाई स्कूल डीमरा के 188 व उत्क्रमित उच्च विद्यालय बंदा के 78 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए. चितरपुर हाई स्कूल चितरपुर में उत्क्रमित उच्च विद्यालय चक्रवाली, सुतरी के 259 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इसमें दो छात्र अनुपस्थित रहे. राज बल्लभ उच्च विद्यालय सांडी चितरपुर में किसान हाई स्कूल डभातू के 595 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इसमें पांच छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे. इन केंद्रों में दंडाधिकारी के रूप में डॉ सुभाष कुमार, अरविंद कुमार, कृपाल कच्छप, डॉ प्रफुल्ल कुमार महतो व विमलेंदु प्रसाद मौजूद थे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह, एएसआइ तिलक बहादुर, एएसआइ यूके शर्मा, एएसआइ राजनीति पासवान आदि तैनात थे.

Next Article

Exit mobile version