लीड) केदला वाशरी का काम सात घंटे ठप

फोटो – 19 घाटो -1 मजदूरों की पिटाई के खिलाफ विरोध करते मजदूर घाटोटांड़.केदला बसंतपुर वाशरी के मजदूरों के साथ मारपीट के आरोपी युवकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वाशरी के मजदूरों ने घटना के दूसरे दिन भी वाशरी का कार्य ठप कराया. काम ठप कराने के बाद मजदूर परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 9:03 PM

फोटो – 19 घाटो -1 मजदूरों की पिटाई के खिलाफ विरोध करते मजदूर घाटोटांड़.केदला बसंतपुर वाशरी के मजदूरों के साथ मारपीट के आरोपी युवकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वाशरी के मजदूरों ने घटना के दूसरे दिन भी वाशरी का कार्य ठप कराया. काम ठप कराने के बाद मजदूर परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गये. मजदूरों ने कहा कि बसंतपुर गांव के युवक आये दिन यहां के मजदूरों के साथ मारपीट करते हैं. प्रबंधन व स्थानीय पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. आंदोलन में मनोज कुमार, पीएन महतो, मुकेश कुमार, बीएन सिंह, अजय कुमार राम, रामनाथ यादव, विमल किशोर, सुखदेव कुमार, बाबूलाल विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार, चंडी राम, उमेश कुमार सिंह , रवींद्र रजक, महेश प्रसाद, मो हुसैन, दरस राम, रतिया मांझी, चितरंजन कुमार, रामानुज प्रसाद, हीरा यादव, मोहन महतो, वासुदेव महतो आदि शामिल थे. मजदूरों का मांग है कि प्रबंधन गांव व वाशरी का अलग अलग ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करे . ताकि वाशरी में काम करने वाले मजदूर परेशान न हो.

Next Article

Exit mobile version