पुलिस ने ट्रक को जब्त किया

मांडू.मांडू पुलिस ने बुधवार की देर रात करीब 25 टन अवैध स्टीम कोयले से लदा बारह चक्का ट्रक को जब्त किया. चालक व उप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी मुन्ना कुमार सिंह ने बताया कि रात में बारह चक्का ट्रक (जेएच02एक्स/0496) अवैध कोयला लोड कर हजारीबाग की ओर जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 9:03 PM

मांडू.मांडू पुलिस ने बुधवार की देर रात करीब 25 टन अवैध स्टीम कोयले से लदा बारह चक्का ट्रक को जब्त किया. चालक व उप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी मुन्ना कुमार सिंह ने बताया कि रात में बारह चक्का ट्रक (जेएच02एक्स/0496) अवैध कोयला लोड कर हजारीबाग की ओर जा रहा था. इसी क्रम में प्रखंड मुख्यालय के निकट एनएच 33 पर उक्त वाहन को जब्त कर लिया गया. इधर, पुलिस ट्रक के मालिक, महावीर रोड लाइंस कुजू के मालिक, चालक कुलेश्वर ठाकुर (इचाक) और उप चालक दिनेश कुमार यादव (बरही) के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए चालक व उप चालक को हजारीबाग न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version