आपसी सामंजस्य बनाने की जरूरत : एसपी
कुजू महाप्रबंधक कार्यालय गये एसपी फोटो फाइल संख्या 19 कुजू डी: पुलिस कप्तान कुजू.रामगढ़ पुलिस कप्तान डॉ एम तमिल वाणन गुरुवार को सीसीएल कुजू क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचे. उन्होंने महाप्रबंधक एमके मिश्रा से मुलाकात की. इस दौरान डॉ वाणन ने कोल इंडिया व इसकी सहायक इकाइयों सहित कोयला सेल, संप्रेषण, उत्पादन आदि की जानकारी […]
कुजू महाप्रबंधक कार्यालय गये एसपी फोटो फाइल संख्या 19 कुजू डी: पुलिस कप्तान कुजू.रामगढ़ पुलिस कप्तान डॉ एम तमिल वाणन गुरुवार को सीसीएल कुजू क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचे. उन्होंने महाप्रबंधक एमके मिश्रा से मुलाकात की. इस दौरान डॉ वाणन ने कोल इंडिया व इसकी सहायक इकाइयों सहित कोयला सेल, संप्रेषण, उत्पादन आदि की जानकारी ली. उन्होंने श्री मिश्रा से सीसीएल कुजू क्षेत्र में होनेवाली समस्याओं के समाधान के लिए समय -समय पर जानकारी देने तथा आपसी सामंजस्य बनाये रखने की बात कही. मौके पर क्षेत्रीय विक्रम पदाधिकारी मधुकर रंजन मौजूद थे.