भुरकुंडा में शबरी जयंती आज

19बीएचयू-13-दौरे में शामिल लोग.भदानीनगर. 20 फरवरी को भुरकुंडा थाना मैदान में होने वाले मां शबरी जयंती को लेकर अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति के कार्यकर्ता गुरुवार को भदानीनगर, लपंगा, कोल कंपनी, मतकमा, चिकोर, भुरकुंडा, रिवर साइड, सौंदा डी आदि क्षेत्रों का दौरा किया. दौरे में आजाद भुइयां ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 9:03 PM

19बीएचयू-13-दौरे में शामिल लोग.भदानीनगर. 20 फरवरी को भुरकुंडा थाना मैदान में होने वाले मां शबरी जयंती को लेकर अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति के कार्यकर्ता गुरुवार को भदानीनगर, लपंगा, कोल कंपनी, मतकमा, चिकोर, भुरकुंडा, रिवर साइड, सौंदा डी आदि क्षेत्रों का दौरा किया. दौरे में आजाद भुइयां ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समिति के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां सहित जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, प्रभात, दर्शन गंझू, ब्रजकिशोर पासवान, रामचंद्र, मनोज ऋषि व जिला परिषद सदस्य उषा कुमारी होंगे. दौरे में कोंका, टुब्बा, मनोज, विनोद, महेंद्र, सुरेंद्र, आनंद, बंशी, राजू, बुधन, श्याम, अजय, राजेंद्र, सुनील आदि शामिल थे.