ओके….कौशल विकास केंद्र का उदघाटन 22 को

19बीएचयू-6-तैयारी का जायजा लेने पहुंचे महाप्रबंधक.कोयला सचिव का दौरा 22 को, इको पार्क का भी करेंगे शिलान्यास.नयानगर (बरकाकाना). केंद्रीय कर्मशाला नयानगर बरकाकाना अंतर्गत सेंट्रल एक्सकावेशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में 22 फरवरी को बहुद्देशीय कौशल विकास केंद्र का उदघाटन किया जायेगा. मुख्य अतिथि केंद्रीय कोयला सचिव अनिल स्वरूप व सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह उदघाटन करेंगे. यह जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 9:04 PM

19बीएचयू-6-तैयारी का जायजा लेने पहुंचे महाप्रबंधक.कोयला सचिव का दौरा 22 को, इको पार्क का भी करेंगे शिलान्यास.नयानगर (बरकाकाना). केंद्रीय कर्मशाला नयानगर बरकाकाना अंतर्गत सेंट्रल एक्सकावेशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में 22 फरवरी को बहुद्देशीय कौशल विकास केंद्र का उदघाटन किया जायेगा. मुख्य अतिथि केंद्रीय कोयला सचिव अनिल स्वरूप व सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह उदघाटन करेंगे. यह जानकारी केंद्रीय कर्मशाला महाप्रबंधक मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ने दी है. उन्होंने बताया कि केंद्र में परियोजना से प्रभावित लोगों का चयन कर उन्हें स्वरोजगार के लिए छह महीने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. पहले चरण में आम्रपाली परियोजना के प्रभावित लोगों में 25 को वेल्डिंग व 25 लोगों को इलेक्ट्रिशियन का प्रशिक्षण मिलेगा. उन्होंने बताया कि आवासीय परिसर स्थित चिडि़या मैदान का सुंदरीकरण करते हुए इसे इको पार्क बनाने की योजना है. कोयला सचिव द्वारा इस पार्क का भी शिलान्यास किया जायेगा. महाप्रबंधक ने केंद्र पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया. इस अवसर पर सीटीआइ के प्राचार्य सीएसके सिन्हा, वरीय प्रबंधक एजाज शाहिद, जेबीआर कुजुर, संजय सिंह, अजय कुमार, आलोक सिंह आदि उपस्थित थे.