संस्कार व सफलता के लिए शिक्षा जरूरी
19बीएचयू-7-विद्यार्थियों को संबोधित करते जेएन प्रसाद.भुरकुंडा. जुबिली कॉलेज भुरकुंडा के एनएसएस इकाई दो द्वारा दुंदूवा में संचालित शिविर के दूसरे दिन शिक्षा के महत्व पर विशेषज्ञों ने अपनी बात कही. बेस संस्था के निदेशक जेएन प्रसाद ने शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि शिक्षा के बगैर मनुष्य पशु के समान है. जीवन में […]
19बीएचयू-7-विद्यार्थियों को संबोधित करते जेएन प्रसाद.भुरकुंडा. जुबिली कॉलेज भुरकुंडा के एनएसएस इकाई दो द्वारा दुंदूवा में संचालित शिविर के दूसरे दिन शिक्षा के महत्व पर विशेषज्ञों ने अपनी बात कही. बेस संस्था के निदेशक जेएन प्रसाद ने शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि शिक्षा के बगैर मनुष्य पशु के समान है. जीवन में संस्कार व सफलता के लिए शिक्षित होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि अमीरी या गरीबी शिक्षा पाने के लिए मापदंड नहीं है. शिक्षा पाने के लिए सिर्फ कड़ी मेहनत की जरूरत होती है. दुंदूवा बस्ती के विभिन्न मुहल्लों में सड़क की सफाई भी की गयी. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ एसएस पांडेय ने सफाई के महत्व के बारे में बताया. कहा कि सफाई को अपनी आदत में शुमार करने की जरूरत है. शिविर में प्रीति कुमारी, फरहा खानम, ममता कुमारी, ज्योति कुमारी, रीतु शरण, काजल कुमारी, भारती कुमारी, रश्मि रानी, सुजाता कुमारी, शबाना परवीन, पूजा कुमारी, रूपा कुमारी, दीपक कुमार शर्मा, कुमार अंकित, सुनील कुमार, शिवम कुमार, राहुल कुमार, पंकज कुमार, विकास कुमार, महेश कुमार आदि उपस्थित थे.