जागरूक होकर विरोध करें मजदूर

श्रमिक प्रशिक्षण संपन्न फोटो फाइल : 20 चितरपुर एफ प्रमाण पत्र देते अतिथिगोला. गोला प्रखंड के किसान उच्च विद्यालय, डभातू में आयोजित तीन दिवसीय श्रमिक प्रशिक्षण संपन्न हो गया. इस दौरान श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एसआर हसन ने श्रमिकों को तीन दिनों की मजदूरी 536 रुपये के साथ प्रमाण पत्र दिया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 8:03 PM

श्रमिक प्रशिक्षण संपन्न फोटो फाइल : 20 चितरपुर एफ प्रमाण पत्र देते अतिथिगोला. गोला प्रखंड के किसान उच्च विद्यालय, डभातू में आयोजित तीन दिवसीय श्रमिक प्रशिक्षण संपन्न हो गया. इस दौरान श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एसआर हसन ने श्रमिकों को तीन दिनों की मजदूरी 536 रुपये के साथ प्रमाण पत्र दिया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अकुशल मजदूरों को प्रतिदिन न्यूनतम मजदूरी 178 रुपये 67 पैसा निर्धारित की गयी है. अधिकतर योजनाओं में मजदूरों को कम मजदूरी दी जाती है. उन्होंने मजदूरों को जागरूक होकर विरोध करने की बात कही. मौके पर विक्टोरिया बाड़ा, नरेश राम, डमरलाल महतो, ए देवी, बानेश्वर महतो आदि उपस्थित थे.