परिषद ने सीएम को बधाई दी
रामगढ़. विद्यापति चेतना परिषद ने मैथिली भाषी राज पलिवाल को प्रदेश के मंत्री बनाने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रति आभार जताया है. मंत्री पलिवाल को भी बधाई दी गयी है. परिषद के जिलाध्यक्ष कमलनाथ चौधरी व संयोजक प्रकाश मिश्र ने रघुवर सरकार के प्रति आस्था जतायी है. परिषद ने रामगढ़ में नागरिक अभिनंदन करने […]
रामगढ़. विद्यापति चेतना परिषद ने मैथिली भाषी राज पलिवाल को प्रदेश के मंत्री बनाने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रति आभार जताया है. मंत्री पलिवाल को भी बधाई दी गयी है. परिषद के जिलाध्यक्ष कमलनाथ चौधरी व संयोजक प्रकाश मिश्र ने रघुवर सरकार के प्रति आस्था जतायी है. परिषद ने रामगढ़ में नागरिक अभिनंदन करने का निर्णय लिया है. इधर, सर्व ब्राह्मण विकास परिषद के प्रदेश मंत्री दिनेश पाठक ने आभार जताया है. परिषद के उपेंद्र मिश्र, मनोज झा, मोहन झा, अरुण झा, विनोद कुमार विनय, प्रदीप कुमार शर्मा, रणंजय कुमार, अनुज तिवारी, सुबोध झा, अजय सिन्हा, जेपी झा, डॉ अनिल सिंह, अशोक कुमार झा, राजीव ठाकुर, रामानाथ चौधरी, संजीत मिश्र, शंभु कुमार झा, रंजीत चौधरी, दिगंबर झा आदि ने भी बधाई दी है.