युवती ने फांसी लगा कर आत्महत्या की
20बीएचयू-12-युवती का शव.नयानगर (बरकाकाना). केंद्रीय कर्मशाला आवासीय परिसर स्थित क्वार्टर संख्या ए टाइप 11/7 में एक युवती ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. बताया गया कि सीसीएल कर्मी किशोरी नायक अपनी पत्नी व चार बच्चों के साथ उक्त क्वार्टर में रहते हैं. शुक्रवार की सुबह जब उन्होंने उठ कर बगल के कमरे का दरवाजा […]
20बीएचयू-12-युवती का शव.नयानगर (बरकाकाना). केंद्रीय कर्मशाला आवासीय परिसर स्थित क्वार्टर संख्या ए टाइप 11/7 में एक युवती ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. बताया गया कि सीसीएल कर्मी किशोरी नायक अपनी पत्नी व चार बच्चों के साथ उक्त क्वार्टर में रहते हैं. शुक्रवार की सुबह जब उन्होंने उठ कर बगल के कमरे का दरवाजा खोला, तो उनकी बेटी प्रिया कुमारी फांसी पर झूल रही थी. आनन-फानन में उन्होंने अपनी पत्नी को आवाज देकर बुलाया व प्रिया उतार कर बेड पर लिटा दिया. जांच करने पर पता चला कि प्रिया की मौत हो चुकी है. सूचना पाकर बरकाकाना ओपी प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने पहुंच कर मामले की जांच की. परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.