लापता महिला का शव बरामद हुआ
समाचार का फोटो फाइल 20पीटीआर-सी में महिला का शव, 20पीटीआर-डी में जांच करती पुलिसपतरातू.प्रखंड के सांकुल बरवाटोला से लापता महिला का शव दारागढ़ा चाचर नाला से बरामद किया गया. महिला मंजु देवी (44) 19 फरवरी के दिन 12 बजे से अपने घर से लापता थी. परिवार वालों द्वारा उसकी खोजबीन जारी थी. इसी क्रम में […]
समाचार का फोटो फाइल 20पीटीआर-सी में महिला का शव, 20पीटीआर-डी में जांच करती पुलिसपतरातू.प्रखंड के सांकुल बरवाटोला से लापता महिला का शव दारागढ़ा चाचर नाला से बरामद किया गया. महिला मंजु देवी (44) 19 फरवरी के दिन 12 बजे से अपने घर से लापता थी. परिवार वालों द्वारा उसकी खोजबीन जारी थी. इसी क्रम में शुक्रवार को लगभग 12 बजे मंजू का पुत्र मुक्ति दास सिंह ने चाचरनाला में अपनी मां का चप्पल तैरता देखा. इधर-उधर देखने के बाद पास में थैला भी मिला. खेजबीन करने पर नाले में एक जगह पर काफी पत्थर था, जिसे हटाने पर मंजु की लाश मिली. इसके बाद पतरातू पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर जीडी मिश्रा, थाना प्रभारी राजेश मंडल सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे. इस बीच मुखिया सुनीता देवी व अन्य ग्रामीण भी वहां पहुंच चुके थे. पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. थाना प्रभारी ने संभावना जतायी कि मृतक की हत्या गरदन दबा कर की गयी है. मामले की जांच की जा रहा है.
