शबरी जयंती मनाने पर विमर्श
अरगड्डा : अरगड्डा स्थित रोलर चौक में अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति की बैठक शुक्रवार को गरीबा भुइयां की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 28 फरवरी को अरगड्डा स्थित सीसीएल सामुदायिक भवन में आयोजित शबरी जयंती समारोह को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में कहा गया कि समिति द्वारा क्षेत्र में आयोजन के प्रचार-प्रसार […]
अरगड्डा : अरगड्डा स्थित रोलर चौक में अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति की बैठक शुक्रवार को गरीबा भुइयां की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 28 फरवरी को अरगड्डा स्थित सीसीएल सामुदायिक भवन में आयोजित शबरी जयंती समारोह को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में कहा गया कि समिति द्वारा क्षेत्र में आयोजन के प्रचार-प्रसार व तैयारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बैठक में अविनाश, प्रियतम, रिंकू, भोला राम, शिवप्रसाद, राजेश, सुनील, दुर्गा, विनोद, मनीष, संतोष, रवि, अनिल, कारा, रोहित आदि मौजूद थे.