उमाकांत को मिला इंडियन पुलिस मेडल
21बीएचयू-4-उमाकांत तिवारी को प्रशस्ति पत्र देते रेल मंत्री.नयानगर (बरकाकाना). पूर्व मध्य रेलवे बरकाकाना आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त उमाकांत तिवारी को देश का सर्वोच्च सम्मान इंडियन पुलिस मेडल से 19 फरवरी को सम्मानित किया गया. जानकारी के अनुसार, नयी दिल्ली स्थित दया बस्ती में समारोह आयोजित किया गया़ इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश […]
21बीएचयू-4-उमाकांत तिवारी को प्रशस्ति पत्र देते रेल मंत्री.नयानगर (बरकाकाना). पूर्व मध्य रेलवे बरकाकाना आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त उमाकांत तिवारी को देश का सर्वोच्च सम्मान इंडियन पुलिस मेडल से 19 फरवरी को सम्मानित किया गया. जानकारी के अनुसार, नयी दिल्ली स्थित दया बस्ती में समारोह आयोजित किया गया़ इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा उपस्थित थे. कार्यक्रम में 2012 व 2013 के चयनित अधिकारी व पदाधिकारी को सम्मानित किया गया. आरपीएफ सुरक्षा आयुक्त ने वर्ष 2012 में इलाहाबाद के नैनी थाना में इंस्पेक्टर पद पर उत्कृष्ट कार्य किया था़ इसके बाद राष्ट्रपति ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंडियन पुलिस मेडल के लिए उनके नाम की घोषणा की थी. मौके पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल, डीजी आरपीएफ पीएस रावल व डीजी आइटीबीपी कृष्णा चौधरी उपस्थित थे़ श्री तिवारी के मेडल मिलने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर जावेद अहमद, अरुण कुमार, एसपी सिंह, दीपा उरांव, सी मरांडी, डी तिर्की, एफ महतो, डीके रवि आदि ने उन्हें बधाई दी है.