लघु बचत के महत्व की जानकारी

मुहल्लों में सफाई अभियान चलाया गया 21बीएचयू-8-सफाई में जुटे स्वयं सेवक.भुरकुंडा. एनएसएस जुबिली कॉलेज, भुरकुंडा की इकाई दो द्वारा शनिवार को सफाई अभियान चलाया गया. एनएसएस के स्वयं सेवकों ने स्कूल परिसर व मुहल्लों में यह अभियान चलाया. नालियों की भी सफाई की गयी. अभियान में मुहल्ले के लोगों ने योगदान दिया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 8:03 PM

मुहल्लों में सफाई अभियान चलाया गया 21बीएचयू-8-सफाई में जुटे स्वयं सेवक.भुरकुंडा. एनएसएस जुबिली कॉलेज, भुरकुंडा की इकाई दो द्वारा शनिवार को सफाई अभियान चलाया गया. एनएसएस के स्वयं सेवकों ने स्कूल परिसर व मुहल्लों में यह अभियान चलाया. नालियों की भी सफाई की गयी. अभियान में मुहल्ले के लोगों ने योगदान दिया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ एसएस पांडेय ने कहा कि सफाई जैसे महतवपूर्ण कार्यों को हमें अपने जीवन में रोजमर्रा की आदत में शामिल करने की जरूरत है. दुंदूवा में चल रहे एनएसएस के शिविर में डॉ पी पांडेय ने स्वयं सेवकों को लघु बचत के महत्व के बारे में बताया. कहा कि छोटे-छोटे बचत द्वारा बचाये हुए धन से व्यक्ति अपनी जिंदगी के मुकाम को हासिल कर सकता है. इस अवसर पर डॉ आइबी चतुर्वेदी, डॉ एके सिंह, कुंदन कुमार समेत स्वयं सेवकों में झरिया लकड़ा, निहारिका भारद्वाज, प्रीति कुमारी, ममता, ज्योति, आरती, कहकशां, काजल, नाजरीन, मीना, मीनू, कुमुद, शबाना, रिया, आकांक्षा, कविता, पूजा, रूपा, दीपक, प्रेम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version