पोलियो अभियान को लेकर प्रभात फेरी निकाली
21बीएचयू-10-प्रभात फेरी में शामिल लोग.उरीमारी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गरसुल्ला के विद्यार्थियों ने पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी अंबा टोला, धनसलैया, बरटोला बीहड़, गरसुल्ला बस्ती मार्ग से गुजरी. प्रभात फेरी के माध्यम से पांच वर्ष तक के बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो की खुराक पिलाने की अपील की. […]
21बीएचयू-10-प्रभात फेरी में शामिल लोग.उरीमारी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गरसुल्ला के विद्यार्थियों ने पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी अंबा टोला, धनसलैया, बरटोला बीहड़, गरसुल्ला बस्ती मार्ग से गुजरी. प्रभात फेरी के माध्यम से पांच वर्ष तक के बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो की खुराक पिलाने की अपील की. प्रभात फेरी में शिक्षक अरविंद कुमार, ज्योति बारला, इंदु कुमारी समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल थे.