रामगढ़ : शुक्रवार रात नाै बजे के बाद से शनिवार रात नाै बजे तक रामगढ़ जिला में 33 व्यक्तियों (24 मांडू, दो पतरातू, दो दुलमी व पांच रामगढ़ प्रखंड) के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की गयी है. संक्रमित व्यक्तियों में 17 पुरुष, 12 महिलाएं व चार बच्चे शामिल हैं. जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनके इलाज के लिए आगे की कार्रवाई कर रहा है.
जिले में शनिवार तक कोरोना जांच के लिए 14885 लोगों के सैंपल लिये गये थे. इनमें से 964 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इलाज के बाद 564 लोग ठीक होकर घर लौट गये. वर्तमान में जिला में 392 लोग इलाजरत हैं.
कोरोना से ठीक हुए 43 मरीजों को भेजा गया घर : कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शनिवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत 43 व्यक्तियों को डॉक्टर व अधिकारियों ने स्पेशल कोविड हॉस्पिटल से उनके घर भेज दिया. ठीक हुए सभी व्यक्तियों में तीन पतरातू, 14 मांडू, दो चितरपुर, 16 गोला व आठ रामगढ़ प्रखंड के हैं.
घर जाने से पूर्व उन्हें होम कोरेंटिन से कोरोना संबंधित किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर जिला नियंत्रण कक्ष, सदर अस्पताल कंट्रोल रूम अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने के संबंध में जानकारी दी गयी.
Post by : Pritish sahay