नहीं रहे मौलवी अब्दुल रहमान

चितरपुर.कुंदरुकला के रहमत नगर निवासी मौलवी अब्दुल रहमान (82 वर्ष) नहीं रहे. वे पिछले दो माह से बीमारी से ग्रसित थे. उनका निधन रविवार को हो गया. वे सामाजिक व्यक्ति व अच्छे वैद्य के रूप में जाने जाते थे. इनके निधन से ग्रामीणों में शोक है. मजहर वारिस, सबीर अंसारी, रोशन मियां, फारुक अंसारी, अशद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 7:03 PM

चितरपुर.कुंदरुकला के रहमत नगर निवासी मौलवी अब्दुल रहमान (82 वर्ष) नहीं रहे. वे पिछले दो माह से बीमारी से ग्रसित थे. उनका निधन रविवार को हो गया. वे सामाजिक व्यक्ति व अच्छे वैद्य के रूप में जाने जाते थे. इनके निधन से ग्रामीणों में शोक है. मजहर वारिस, सबीर अंसारी, रोशन मियां, फारुक अंसारी, अशद अंसारी, जाहिर अंसारी, बबलू कुमार, असलम, अयूब आदि ने शोक व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version