महिलाओं ने शराबखोरी को लेकर जुलूस निकाला
फोटो फाइल : 22 चितरपुर ई जुलूस में शामिल महिलाएंमगनपुर. गोला प्रखंड क्षेत्र के चोकड़बेड़ा गांव में महिलाओं ने रविवार को नशा मुक्ति अभियान चलाया. महिलाओं ने शराब बेचने व पीनेवालों पर पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूलने की चेतावनी दी. उधर, पूरबडीह गांव में भी महिलाओं ने नशा मुक्ति अभियान चलाया. मौके पर पंसस […]
फोटो फाइल : 22 चितरपुर ई जुलूस में शामिल महिलाएंमगनपुर. गोला प्रखंड क्षेत्र के चोकड़बेड़ा गांव में महिलाओं ने रविवार को नशा मुक्ति अभियान चलाया. महिलाओं ने शराब बेचने व पीनेवालों पर पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूलने की चेतावनी दी. उधर, पूरबडीह गांव में भी महिलाओं ने नशा मुक्ति अभियान चलाया. मौके पर पंसस छुटू रजवार, एतवरिया देवी, सुबोध देवी, प्रियंका देवी, कौशल्या देवी, रंजनी देवी, कलावती कुमारी, ललिता देवी, सुनीता देवी, प्रकाश करमाली, बसंती देवी, नागेश्वर बेदिया, सुकर बेदिया, सत्य बाला, पार्वती देवी, रजनी देवी आदि शामिल थीं.