माता शबरी जयंती मनाने का निर्णय

भुइयां समाज समिति की बैठक गिद्दी(हजारीबाग).अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति की बैठक रविवार को हेसालौंग में हुई. इसकी अध्यक्षता पच्चू भुइयां ने की व संचालन अरुण भुइयां ने किया. बैठक में बताया गया कि 28 फरवरी को अरगडा सीसीएल सामुदायिक भवन में माता शबरी जयंती मनायी जायेगी. इसे सफल बनाने तथा व्यापक लोगों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 8:03 PM

भुइयां समाज समिति की बैठक गिद्दी(हजारीबाग).अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति की बैठक रविवार को हेसालौंग में हुई. इसकी अध्यक्षता पच्चू भुइयां ने की व संचालन अरुण भुइयां ने किया. बैठक में बताया गया कि 28 फरवरी को अरगडा सीसीएल सामुदायिक भवन में माता शबरी जयंती मनायी जायेगी. इसे सफल बनाने तथा व्यापक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की गयी. बैठक में बताया गया कि जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां व प्रभात भुइयां आदि उपस्थित रहेंगे. बैठक में समाज के रामगढ़ जिला अध्यक्ष दिलीप राम भुइयां, हजारीबाग जिला प्रवक्ता गोविंद राम भुइयां, कौलेश्वर भुइयां, नागेश्वर भुइयां, बालेश्वर, मानिकलाल भुइयां, सूरज, महेश, सहदेव, बुटाली, चरका, सुदामा, दीपक, विशाल, आनंद, धनवंती देवी, ए देवी, सुमन, बबिता, ममता, सुभाषो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version