केंद्र सरकार पूंजीपतियों के हित में कार्य कर रही है : महेंद्र

फोटो 22गिद्दी5-अपनी बात रखते महेंद्र पाठक भाकपा का डाड़ी प्रखंड सम्मेलन नेमन यादव पुन: सचिव चुने गये गिद्दी(हजारीबाग).भाकपा का डाड़ी प्रखंड सम्मेलन रविवार को गिद्दी सी में हुआ. सर्वप्रथम महालाल मांझी ने झंडोत्तोलन किया. इसके पश्चात भाकपा कार्यकर्ताओं व नेताओं की याद में मौन रखा गया. भाकपा के वरिष्ठ नेता महेंद्र पाठक ने केंद्र सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 8:03 PM

फोटो 22गिद्दी5-अपनी बात रखते महेंद्र पाठक भाकपा का डाड़ी प्रखंड सम्मेलन नेमन यादव पुन: सचिव चुने गये गिद्दी(हजारीबाग).भाकपा का डाड़ी प्रखंड सम्मेलन रविवार को गिद्दी सी में हुआ. सर्वप्रथम महालाल मांझी ने झंडोत्तोलन किया. इसके पश्चात भाकपा कार्यकर्ताओं व नेताओं की याद में मौन रखा गया. भाकपा के वरिष्ठ नेता महेंद्र पाठक ने केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों की आलोचना की. कहा कि मोदी ने चुनाव के दौरान देश में अच्छे दिन लाने के लिए लोगों से वोट लिये थे, लेकिन सरकार सिर्फ उद्योगपतियों के हित में कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों व मजदूरों पर हमला कर रही है. सम्मेलन में महावीर मांझी, एनुल होदा अंसारी, महालाल मांझी, रामकुमार यादव आदि ने भी अपने विचार रखे. इसका संचालन मोबिन अंसारी ने किया. सम्मेलन में डाड़ी प्रखंड सभी पंचायतों में सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. सम्मेलन में बताया गया कि तीन व चार मार्च को हजारीबाग में पार्टी का जिला सम्मेलन होगा. इसमें डाड़ी प्रखंड से भागीदारी के लिए प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया. सम्मेलन में डाड़ी प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन किया गया. इसमें नेमन यादव पुन: प्रखंड सचिव चुने गये. सम्मेलन में मोबिन अंसारी, रामप्रसाद सिंह, नरेश राम, अजीज मियां, कौशल महतो, उमेश यादव, नागेश्वर महतो, भुवनेश्वर महतो, रोजिद अंसारी, महेंद्र भुइयां, भोला भुइयां, कौलेश्वर भुइयां आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version