सामाजिक कुरीतियों को दूर करें
फोटो 22गिद्दी3-उपस्थित समाज के लोग करमाली, लोहार, कर्मकार समाज की बैठक गिद्दी(हजारीबाग). करमाली, लोहार, लोहरा, कमार, कर्मकार समाज की एक बैठक रविवार को गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी में हुई. इसकी अध्यक्षता रमेश मिस्त्री ने की व संचालन पंकज विश्वकर्मा ने किया. बैठक में सदस्यता अभियान चलाने तथा समाज की कुरीतियों को दूर करने पर चर्चा […]
फोटो 22गिद्दी3-उपस्थित समाज के लोग करमाली, लोहार, कर्मकार समाज की बैठक गिद्दी(हजारीबाग). करमाली, लोहार, लोहरा, कमार, कर्मकार समाज की एक बैठक रविवार को गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी में हुई. इसकी अध्यक्षता रमेश मिस्त्री ने की व संचालन पंकज विश्वकर्मा ने किया. बैठक में सदस्यता अभियान चलाने तथा समाज की कुरीतियों को दूर करने पर चर्चा की गयी. बैठक में बताया गया कि मार्च माह में समाज की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में डाड़ी प्रखंड के 14 पंचायतों में सम्मेलन कर पंचायत कमेटी गठन करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए लोबिंद करमाली, मीना देवी, दशरथ करमाली व आशीष करमाली को बतौर पर्यवेक्षक बनाया गया है. बैठक में लोबिंद करमाली, मीना देवी, दशरथ करमाली, आशीष करमाली, इंद्रदेव करमाली, दशमी देवी, जीरू देवी, मुकुंद करमाली, डब्ल्यू करमाली, शत्रुघ्न करमाली, पार्वती देवी, निर्मल करमाली, संतोष करमाली, गणेश लोहार, पुतुन देवी, बिरेंद्र करमाली, जीरवा देवी, भीखनी देवी, राजेश करमाली आदि उपस्थित थे.