होली मिलन सह वनभोज दो को
22 कुजू डी: बैठक में उपस्थित कुजू. श्रीश्री विश्वकर्मा कल्याण समिति रामगढ़ की बैठक हाइस्कूल कुजू में रविवार को हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष त्रिवेणी राणा ने की. संचालन सुनील कुमार ने किया. बैठक में संगठन की मजबूती पर बल दिया गया. दो मार्च को टूटी झरना मंदिर परिसर सांडी में होली मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम […]
22 कुजू डी: बैठक में उपस्थित कुजू. श्रीश्री विश्वकर्मा कल्याण समिति रामगढ़ की बैठक हाइस्कूल कुजू में रविवार को हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष त्रिवेणी राणा ने की. संचालन सुनील कुमार ने किया. बैठक में संगठन की मजबूती पर बल दिया गया. दो मार्च को टूटी झरना मंदिर परिसर सांडी में होली मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम करने का निर्णय लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गयी. धन्यवाद ज्ञापन संयोजक सुधीर कुमार शर्मा ने किया. बैठक में कुजू क्षेत्रीय संयोजक सुधीर कुमार शर्मा व सदस्यों में संजय शर्मा, नागेंद्र शर्मा, मुखलाल राणा, टिंकू राणा, अशोक राणा का चयन किया गया. मौके पर जिला सचिव वीरेंद्र कुमार राणा, उमेश विश्वकर्मा, देवनारायण राणा, भवानी शर्मा, ललन शर्मा, नरसिंह राणा, धर्मेंद्र शर्मा, नागेश्वर राणा, अरविंद राणा, चिंटू राणा, लक्ष्मण राणा सहित काफी संख्या में समिति के लोग उपस्थित थे.