मुआवजा के चेक दिये गये

फोटो फाइल : 22 चितरपुर के चेक देते लोग़गोला. गोला प्रखंड क्षेत्र के पूरबडीह स्थित वन विभाग कार्यालय में हाथियों से मारे गये लोगों के आश्रितों के बीच मुआवजा राशि का वितरण किया गया. प्रमुख सरिता देवी ने जयंतीबेड़ा की यशोदा देवी को एक लाख 75 हजार रुपये का चेक दिया. बाजी गंझू के पुत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 9:03 PM

फोटो फाइल : 22 चितरपुर के चेक देते लोग़गोला. गोला प्रखंड क्षेत्र के पूरबडीह स्थित वन विभाग कार्यालय में हाथियों से मारे गये लोगों के आश्रितों के बीच मुआवजा राशि का वितरण किया गया. प्रमुख सरिता देवी ने जयंतीबेड़ा की यशोदा देवी को एक लाख 75 हजार रुपये का चेक दिया. बाजी गंझू के पुत्र जगदीश गंझू को भी एक लाख 75 हजार रुपये का चेक दिया गया. मौके पर रेंजर रामलखन पासवान, सुरेंद्र महतो, दिलीप आदि मौजूद थे. बताते चले कि पिछले वर्ष हाथियों ने दोनों व्यक्ति को कुचल कर मार दिया था. इसके बाद परिजनों को राशि दी गयी.

Next Article

Exit mobile version