टूर्नामेंट पर एरिया इलेवन का कब्जा

22बीएचयू 11-पुरस्कार देती विधायक.चैंपियन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट नयानगर (बरकाकाना). सीसीएल आवासीय परिसर नयानगर स्थित निराला संघ मैदान में रविवार को चैंपियन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल एरिया इलेवन व लारी इलेवन के बीच खेला गया. लारी की टीम पहले खेलते हुए 90 रन बनायी. जवाब में एरिया इलेवन की टीम ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 9:03 PM

22बीएचयू 11-पुरस्कार देती विधायक.चैंपियन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट नयानगर (बरकाकाना). सीसीएल आवासीय परिसर नयानगर स्थित निराला संघ मैदान में रविवार को चैंपियन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल एरिया इलेवन व लारी इलेवन के बीच खेला गया. लारी की टीम पहले खेलते हुए 90 रन बनायी. जवाब में एरिया इलेवन की टीम ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एरिया इलेवन के चंदन व बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार लारी के वसीम को दिया गया. मुख्य अतिथि विधायक निर्मला देवी, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, राजद प्रदेश महासचिव रमेश प्रसाद यादव ने खिलाडि़यों के बीच पुरस्कार का वितरण किया. मौके पर विधायक ने कहा कि खेलकूद जीवन का अभिन्न हिस्सा है. इसमें नियमित भाग लेने की जरूरत है. इस अवसर पर शमशाद आलम, इरशाद आलम, शमशीर, चंदन, सन्नी, अनिल दास आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version