टेंपो पलटने से छह घायल
रामगढ़.कैथा मोड़ पर रामगढ़ की ओर रहा टेंपो रविवार को पलट गया. टेंपो के पलटने से टेंपो पर सवार छह लोग घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार लोधमा से टेंपो रामगढ़ आ रह था. इसी क्रम में कैथा मोड़ के समीप एक मोटरसाइकिल सवार के चकमा देने से टेंपो अनिय्ंात्रित होकर पलट गया. स्थानीय […]
रामगढ़.कैथा मोड़ पर रामगढ़ की ओर रहा टेंपो रविवार को पलट गया. टेंपो के पलटने से टेंपो पर सवार छह लोग घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार लोधमा से टेंपो रामगढ़ आ रह था. इसी क्रम में कैथा मोड़ के समीप एक मोटरसाइकिल सवार के चकमा देने से टेंपो अनिय्ंात्रित होकर पलट गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को रामगढ़ सदर अस्पताल पहुंचाया. घायलों में परमतिया देवी, बसंती देवी, विवेक कुमार, कृष्णा साव, गणेश कुमार व खुशी कुमारी शामिल हैं. कृष्णा साव की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया है.