विधायक ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

22बीएचयू-17-विधायक का स्वागत करते ग्रामीण.भदानीनगर. ग्रामीणों के बुलावे पर स्थानीय विधायक निर्मला देवी रविवार को लपंगा बस्ती पहुंची. यहां निर्मला ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. अध्यक्षता इमरान अंसारी व संचालन एहसान अली ने किया. मौके पर ग्रामीणों ने उन्हें कई समस्याओं से अवगत कराया. मौके पर ग्रामीणों ने कब्रिस्तान की चहारदीवारी व शेड का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 9:03 PM

22बीएचयू-17-विधायक का स्वागत करते ग्रामीण.भदानीनगर. ग्रामीणों के बुलावे पर स्थानीय विधायक निर्मला देवी रविवार को लपंगा बस्ती पहुंची. यहां निर्मला ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. अध्यक्षता इमरान अंसारी व संचालन एहसान अली ने किया. मौके पर ग्रामीणों ने उन्हें कई समस्याओं से अवगत कराया. मौके पर ग्रामीणों ने कब्रिस्तान की चहारदीवारी व शेड का निर्माण कराने, मदरसा का जीर्णोद्धार कराने, मसजिद के समीप चापानल लगाने, भदानीनगर निवासी केदार साव के घर से खटाल तक पीसीसी का निर्माण कराने, महुआ टोला नया कब्रिस्तान का चहारदीवारी निर्माण कराने समेत बीपीएल में संशोधन कराने की मांग की. निर्मला देवी ने ग्रामीणों को समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया. मौके पर कांग्रेस जिला महासचिव राजकिशोर पांडेय, प्रखंड उपाध्यक्ष बारीक अंसारी, बुधू उरांव, चंद्रदेव करमाली, शमीमा बानो, जामित्री देवी, रशीद अंसारी सहित ग्रामीण हाजरा खातून, अनीश अंसारी, मुबारक अंसारी, अलीमुन, मुनेजा, पिंटू आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version