कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने किया उदघाटन

भुरकुंडा : बीटीटीआइ रिवर साइड भुरकुंडा में रविवार को कोल इंडिया के पहले आइटीआइ केंद्र का उदघाटन किया गया. उदघाटन केंद्रीय कोयला सचिव अनिल स्वरूप व उनकी पत्नी रुचि स्वरूप ने किया. उन्होंने आइटीआइ लैब में मौजूद सुविधाओं व प्रशिक्षण के तरीके की जानकारी ली और यहां पढ़ने वाले सभी छात्रों से मिले. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 6:03 AM
भुरकुंडा : बीटीटीआइ रिवर साइड भुरकुंडा में रविवार को कोल इंडिया के पहले आइटीआइ केंद्र का उदघाटन किया गया. उदघाटन केंद्रीय कोयला सचिव अनिल स्वरूप व उनकी पत्नी रुचि स्वरूप ने किया. उन्होंने आइटीआइ लैब में मौजूद सुविधाओं व प्रशिक्षण के तरीके की जानकारी ली और यहां पढ़ने वाले सभी छात्रों से मिले.
मौके पर कोयला सचिव ने कहा कि कौशल विकास के लिए यहां पर जो प्रयास शुरू किये गये हैं, वह सराहनीय है. इसका दायरा आगे बढ़ाते हुए पूरे कोल इंडिया क्षेत्र में इसका विस्तार किया जायेगा. उन्होंने कहा : कोयला उद्योग को लेकर मेरे मन में हमेशा जिज्ञासा रहती थी कि कैसे कोयला निकाला जाता है. मैं दिल्ली के बंद कमरे में बैठ कर इसका अनुमान नहीं लगा पाता था. मैंने फिल्ड में आकर इस पूरी प्रक्रिया को देखने-समझने की कोशिश की. किसी भी उद्योग को समझने के बाद ही उसके विकास का स्वरूप तय किया जा सकता है.
इस क्षेत्र में छात्रों के हित में किये जा रहे प्रयास को और मजबूती प्रदान करने के लिए दिल्ली से भी मदद दिलाने की कोशिश होगी. कोयला सचिव ने बरकाकाना जाकर सीटीआइ में कौशल विकास केंद्र का भी उदघाटन किया. उन्होंने भुरकुंडा के हाथीदाड़ी भूमिगत खदान के भीतर जाकर कार्यो की जानकारी ली. उनके साथ सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह, डीटी पीके तिवारी, सीजीएम सेफ्टी सुमित घोष, बरका-सयाल के जीएम प्रकाश चंदा समेत कई अधिकारी भी थे.
सामाजिक दायित्व निभाते रहेंगे : सीएमडी
सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि सीसीएल की प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्र का विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार को बढ़ावा देना है. सीसीएल इसी उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ता रहेगा. पहले उत्पादन के लक्ष्य में थोड़ा पीछे रह जाते थे. लेकिन अब कार्य संस्कृति में बदलाव आया है. टीम वर्क के तहत लक्ष्य प्राप्त करने में सफलता मिल रही है. हम अपने सामाजिक दायित्वों को भी पूरा करते रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version