महिला कॉलेजों के विकास की उम्मीद

कुजू. इंटर महिला महाविद्यालय मुरपा कुजू में सोमवार को शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों व बच्चों के बीच एक बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शशिबाला ने की. बैठक में लोगों ने नीरा यादव को मानव संसाधन विभाग दिये जाने पर हर्ष व्यक्त की. इस दौरान लोगों ने कहा कि नीरा यादव के शिक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 6:02 PM

कुजू. इंटर महिला महाविद्यालय मुरपा कुजू में सोमवार को शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों व बच्चों के बीच एक बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शशिबाला ने की. बैठक में लोगों ने नीरा यादव को मानव संसाधन विभाग दिये जाने पर हर्ष व्यक्त की. इस दौरान लोगों ने कहा कि नीरा यादव के शिक्षा मंत्री बनने से महिला कॉलेजों को संबलता मिलेगी. साथ ही उनके नेतृत्व में रुके कार्य तेजी गति से आगे बढ़ेगा. मौके पर डॉ अवधेश गुप्ता, डॉ कनक लता, प्रो स्नेह लता, प्रो देवंती, प्रो अर्चना, प्रो वीरेंद्र, प्रो गांगूली, प्रो शहदेव ठाकुर, विजय ठाकुर, महेश, श्रवण सिंह, नरेश पटेल, सुमित्रा पार्वती सहित काफी संख्या में २लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version