एजेएसएस की शाखाओं का होगा पुनर्गठन : रवींद्र
रजरप्पा. अखिल झारखंड श्रमिक संघ के सभी शाखाओं का पुनर्गठन किया जायेगा. उक्त बातें क्षेत्रीय अध्यक्ष रवींद्र प्रसाद वर्मा ने एक विज्ञप्ति जारी कर कही. उन्होंने कहा है 25 फरवरी को वाशरी प्रोजेक्ट इकाई का चुनाव रजरप्पा वाशरी में दस बजे, 28 फरवरी को महाप्रबंधक इकाई का चुनाव क्षेत्रीय कार्यालय रजरप्पा प्रोजेक्ट में 11 बजे […]
रजरप्पा. अखिल झारखंड श्रमिक संघ के सभी शाखाओं का पुनर्गठन किया जायेगा. उक्त बातें क्षेत्रीय अध्यक्ष रवींद्र प्रसाद वर्मा ने एक विज्ञप्ति जारी कर कही. उन्होंने कहा है 25 फरवरी को वाशरी प्रोजेक्ट इकाई का चुनाव रजरप्पा वाशरी में दस बजे, 28 फरवरी को महाप्रबंधक इकाई का चुनाव क्षेत्रीय कार्यालय रजरप्पा प्रोजेक्ट में 11 बजे एवं एक मार्च को रजरप्पा परियोजना इकाई का चुनाव श्रमिक क्लब में संध्या साढ़े चार बजे किया जायेगा. उन्होंने सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों से उपस्थित होने की अपील की. ताकि कमेटी मजबूत एवं सशक्त बन सके.