फो……. प्रमाण पत्र का वितरण
फोटो फाइल : 23 चितरपुर डीप्रमाण पत्र देते अधिकारी चितरपुर. रामगढ़ प्रखंड के बारलोंग में तीन दिवसीय श्रमिक प्रशिक्षण सोमवार को संपन्न हुआ. इस दौरान श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आरएस हसन मजदूरों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र व तीन दिन की मजदूरी 536 रुपया दिया. उन्होंने बताया कि इस शिविर के माध्यम से मजदूरों को जागरूक […]
फोटो फाइल : 23 चितरपुर डीप्रमाण पत्र देते अधिकारी चितरपुर. रामगढ़ प्रखंड के बारलोंग में तीन दिवसीय श्रमिक प्रशिक्षण सोमवार को संपन्न हुआ. इस दौरान श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आरएस हसन मजदूरों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र व तीन दिन की मजदूरी 536 रुपया दिया. उन्होंने बताया कि इस शिविर के माध्यम से मजदूरों को जागरूक करना है. ताकि श्रमिक अपने हक व अधिकार के लिए संघर्ष कर सके. मौके पर पंचित महतो, दुखहरण महतो, कोलेश्वर महतो, टेकलाल महतो, निर्मला देवी, सरिता देवी, लखींद्र महतो, पंचायत सेवक ब्रहमानंद पाठक, सलोनी देवी, गीता देवी, सोमरी देवी, लक्ष्मण महतो सहित कई मौजूद थे.