फो….टूटी झरना मंदिर में नंदी महाराज कीप्रतिमा पुनर्स्थापित

/रफोटो फाइल संख्या 23 कुजू ई: पूजा में शामिल श्रद्धालुकुजू. प्राचीन शिव मंदिर टूटी झरना मंदिर में सोमवार को विधिवत पूजा अर्चना के बाद नंदी महाराज की पुनर्स्थापना की गयी. मौके पर बड़गांव से आये यज्ञाचार्य मनोज पांडेय ने यजमान ईश्वरनाथ मिश्रा सपत्नीक को विधिवत पूजा- अर्चना करायी. यज्ञाचार्य ने सर्व प्रथम गौरी गणपति पूजन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 8:03 PM

/रफोटो फाइल संख्या 23 कुजू ई: पूजा में शामिल श्रद्धालुकुजू. प्राचीन शिव मंदिर टूटी झरना मंदिर में सोमवार को विधिवत पूजा अर्चना के बाद नंदी महाराज की पुनर्स्थापना की गयी. मौके पर बड़गांव से आये यज्ञाचार्य मनोज पांडेय ने यजमान ईश्वरनाथ मिश्रा सपत्नीक को विधिवत पूजा- अर्चना करायी. यज्ञाचार्य ने सर्व प्रथम गौरी गणपति पूजन, दस स्नान, दस महादान, नंदी मुख श्राद्ध, वेदी पूजन, नंदी स्थापना सह प्राण प्रतिष्ठा, शिव जी का रुद्राभिषेक, हवन, आरती, पुष्पांजलि, भोग निवेदन, भोग वितरण समेत कई धार्मिक अनुष्ठान कार्य कराया गया. पूजा में शामिल टूटी झरना मंदिर के महंत रघुनाथ दास बाबा ने कहा कि यहां कई वर्षों पूर्व नंदी महाराज की स्थापना की गयी थी, जो खंडित हो चुका था. जिसको लेकर नंदी महाराज की पुनर्स्थापना करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version