1…फो…फरजी पासपोर्ट का मामला, एक हिरासत में, पूछताछ जारी
फोटो फाइल 23आर- कागजातों की जांच करते थाना प्रभारी व पुलिस अधिकारी.रामगढ़. फरजी पासपोर्ट के मामले में रामगढ़ व रजरप्पा की पुलिस ने सोमवार को पारसोतिया स्थित बीके इंटरप्राइजेज स्टंप बनाने की दुकान में छापामारी की. छापामारी में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रामगढ़ अनिल कुमार व रजरप्पा ओपी प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह सदलबल शामिल थे. […]
फोटो फाइल 23आर- कागजातों की जांच करते थाना प्रभारी व पुलिस अधिकारी.रामगढ़. फरजी पासपोर्ट के मामले में रामगढ़ व रजरप्पा की पुलिस ने सोमवार को पारसोतिया स्थित बीके इंटरप्राइजेज स्टंप बनाने की दुकान में छापामारी की. छापामारी में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रामगढ़ अनिल कुमार व रजरप्पा ओपी प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह सदलबल शामिल थे. पुलिस ने दुकान की कंप्यूटर, मतदाता पहचान पत्र की प्रति, चार-पांच मोबाइल, कई रबर स्टंप को जब्त किया गया है. पुलिस दुकान के संचालक बजरंग महतो को हिरासत में लिया है. उससे संदेहास्पद कागजात व स्टंप के संबंध में गहन पुछताछ कर रही है. रामगढ़ पुलिस ने शेख फरीदुल से दो दिन तक पूछताछ की है. इसकी निशानदेही पर पारसोतिया कुशवाहा धर्मशाला के निकट स्थित स्टंप की दुकान पर छापामारी की है. मामले के संबंध में पूछे जाने पर इस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि स्टंप दुकान से जब्त किया गया कागजात व कंप्यूटर को खंगाला जा रहा है. हिरासत में लिया गया व्यक्ति बजरंग पूर्व में भी जेल जा चुका है. तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है. इसके दुकान से पुलिस ने अनुमंडल सहित प्रखंड के कई पदाधिकारियों को स्टंप बरामद किया है. इसकी भी जांच की जा रही है.
