फरजी2…चांद को जेल भेजा गया
रजरप्पा. बांग्लादेश के शेख फरीदुल के फरजी पासपोर्ट बनाने के मामले में चितरपुर के अनिश शेख उर्फ चांद को पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया. बताया जाता है कि बांग्लादेश के शेख फरीदुल कोलकाता में रहा रहा था. इस बीच वह बीजा खत्म होने पर चितरपुर से फर्जी पासपोर्ट बनाया था. जिसमें […]
रजरप्पा. बांग्लादेश के शेख फरीदुल के फरजी पासपोर्ट बनाने के मामले में चितरपुर के अनिश शेख उर्फ चांद को पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया. बताया जाता है कि बांग्लादेश के शेख फरीदुल कोलकाता में रहा रहा था. इस बीच वह बीजा खत्म होने पर चितरपुर से फर्जी पासपोर्ट बनाया था. जिसमें आरोप है कि पासपोर्ट बनाने में अनिश शेख उर्फ चांद ने उसकी मदद की थी. इस बीच शेख फरीदुल ने चितरपुर से मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड व पैन कार्ड भी निर्गत करा लिया था. इस बीच वह जांच पड़ताल के क्रम में पुलिस के पकड़ में आया. जिससे दो दिन पूर्व रजरप्पा थाना में शेख फरीदुल को रिमांड में लेकर पूछताछ की गयी थी. जिसमें एसपी डॉ एम तामिल वाणन ने प्रेस वार्ता कर इसकी पुष्टि की थी. उन्होंने कहा था कि इस घटना में शामिल आरोपितों को शीघ्र पकड़ा जायेगा. इसके बाद बाद चांद पर कार्रवाई की गयी. उधर इस घटना में शामिल अन्य आरोपितों को भी पुलिस ढूंढ रही है. साथ ही पुलिस यह पता लगा रही है कि आखिर चितरपुर में मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड व पैन कार्ड किसके द्वारा बनाया गया. इस पर भी पुलिस शिकंजा कस सकती है.